विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन : माले ने समस्तीपुर कांड तो AIMIM ने बाढ़ संकट का मामला उठाया

विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन : माले ने समस्तीपुर कांड तो AIMIM ने बाढ़ संकट का मामला उठाया

PATNA : बिहार विधान मंडल में मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने प्रदर्शन किया है. भाकपा माले के विधायक सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले समस्तीपुर में मॉब हिंसा के शिकार परिवारों की पुनर्वासी समेत हिंसा भड़काने के मामले में हिंदू पुत्र संगठन पर कार्यवाही की मांग की है. भाजपा के विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार समस्तीपुर कांड में दोषियों को बचा रही है.


उधर एआईएमआईएम के विधायकों ने बाढ़ संकट को लेकर प्रदर्शन किया है. ओवैसी के विधायकों का आरोप है कि सीमांचल में बाढ़ पीड़ितों को नियमों के मुताबिक राहत नहीं मिल पा रही है. साथ ही साथ कटाव ग्रस्त इलाके में जो परिवार विस्थापित हुए हैं, उनका पुनर्वास भी नहीं हो रहा है. नदियों के किनारे पक्के तटबंध के निर्माण और सीमांचल को कटाव और बाढ़ से स्थाई मुक्ति दिलाने के लिए एआईएमआईएम के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले हंगामा किया है.