PATNA : बिहार विधानसभा में आज मनरेगा को लेकर तेजस्वी यादव की तरफ से पेश किए गए आंकड़ों पर जोरदार हंगामा हुआ है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि सरकार की तरफ से सदन में बुधवार को जो आंकड़े दिए गए वह बिल्कुल सही थे. इसके बावजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन के अंदर और सदन के बाहर मीडिया में गलत आंकड़े पेश किए. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.
मंत्री श्रवण कुमार के इतना कहते ही तेजस्वी यादव सदन में उठ खड़े हुए. इसके बाद आरजेडी के दूसरे विधायक भी सदन में उठ खड़े हुए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से केंद्र सरकार जो आंकड़े जारी करती है उसी आंकड़ों का उन्होंने हवाला दिया. वह इस बात को चुनौती देने के लिए तैयार हैं कि सदन में उन्होंने जो आंकड़े दिए वह बिल्कुल सही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री जी किसकी बात पर आकर सदन में हंगामा कर रहे हैं यह उन्हें मालूम है.
तेजस्वी यादव इस दौरान जबरदस्त तेवर में नजर आए. तस्वीर यादव ने चुनौती दिया कि इस मामले पर सरकार गलत बयानी कर रही है. इसके बाद सदन में तेजस्वी इतने गुस्से में थे कि उन्होंने अपने विधायकों तक को खड़ा करा दिया. सदन में काफी देर तक जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सभी को शांत कराते नजर आए हैं. विपक्ष इस मामले पर सदन में गलत जवाब देने के लिए मंत्री श्रवण कुमार से माफी मांगने की मांग करता रहा है.