PATNA : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में कामकाज का आज चौथा दिन होगा। बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे और विधान परिषद की बैठक 12 बजे शुरू होगी। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग पर अड़े विपक्ष ने विधानसभा ने प्रश्नोत्तर काल और शून्यकाल की कार्यवाही नहीं चलने दी थी।
सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि मंगल पांडे को लेकर विपक्ष का रुख क्या रहता है। मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत के लिए विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को जिम्मेदार मान रहा है और लगातार सदन में उनकी घेराबंदी जारी है। चमकी बुखार के मुद्दे पर विधानसभा में सोमवार को कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिए विशेष चर्चा भी हो चुकी है लेकिन विपक्ष के रूप में कोई बदलाव नहीं आया है।
हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधान परिषद में यह साफ कर दिया था कि मंत्री पद से किसी के इस्तीफे का सवाल पैदा नहीं होता है। नीतीश कुमार ने दो टूक शब्दों में कहा था कि इस्तीफे से सरकार के उन कामों पर प्रभाव पड़ेगा जो सकारात्मक दिशा में चल रहे हैं।