बिहार विस चुनाव के बाद CM नीतीश की PM मोदी की पहली मुलाकात, अमित शाह-जेपी नड्डा से कल ही मिले थे नीतीश कुमार

बिहार विस चुनाव के बाद CM नीतीश की PM मोदी की पहली मुलाकात, अमित शाह-जेपी नड्डा से कल ही मिले थे नीतीश कुमार


DESK: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 और NDA की सरकार बनने के बाद CM नीतीश की PM मोदी के साथ आज पहली मुलाकात हुई। संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से CM नीतीश की मुलाकात के दौरान मुंगेर से लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे। PM मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद PM मोदी से मुलाकात नहीं हुई थी इसलिए प्रधानमंत्री से मिलने वे दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल को लेकर उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है हमलोग साथ-साथ हैं। कैबिनेट विस्तार के बाद CM नीतीश कुमार और गृहमंत्री अमित शाह की यह पहली मुलाकात थी। मुलाकात के दौरान बिहार के विकास समेत कई मुद्दों पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत हुई। बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच दिल्ली में होने वाली यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।

इससे पूर्व बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान CM नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद मुलाकात नहीं हो पाई थी इसलिए मिलने आया हूं। वैसे तो फोन पर बातचीत होती ही रहती है पर मुलाकात का अलग ही महत्व है। बिहार को विशेष आर्थिक लाभ मिलेगा या नहीं इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों पर पहले ही बातचीत हो चुकी है। किसान मुद्दे पर कहा कि इस मामले का समाधान आज ना कल निकल ही जाएगा। जो भी कानून बनाया गया वो किसानों के हित में हैं यह किसानों के खिलाफ नहीं है।