ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: देवरिया से बरामद हुआ बिहार की छात्रा का शव, स्कूल बैग छोड़कर हुई थी लापता Asia Cup 2025: बिहार आएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम, बुक हुए राजगीर के सारे होटल; सुरक्षा के कड़े इंतजाम IAS in Bihar: बिहारियों में IAS बनने का क्यों होता है जुनून? जानिए... इसके पीछे का ऐतिहासिक कारण Shubman Gill: सचिन से लेकर विराट तक.. टूटा सबका कीर्तिमान, 269 रनों की पारी खेल गिल ने बनाए 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड Bihar Rain Alert: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफ़ान को लेकर IMD की विशेष चेतावनी जारी BIHAR: सीतामढ़ी में इंटर छात्र को सिर में गोली, हालत नाजुक, आपसी विवाद में चली गोली BIHAR: आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान पूर्व मुखिया ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान भरने की तैयारी Bihar News: पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात, राज्यपाल ने मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन

विधानसभा में भारी हंगामा: मंत्री मदन सहनी ने माले विधायकों को कहा- आपकी दुकान बंद करा पोल खोल देंगे, MLA बोले- पोल खोलिये तभी सदन चलेगा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Feb 2021 02:53:51 PM IST

विधानसभा में भारी हंगामा: मंत्री मदन सहनी ने माले विधायकों को कहा- आपकी दुकान बंद करा पोल खोल देंगे, MLA बोले- पोल खोलिये तभी सदन चलेगा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा में आज मंत्री मदन सहनी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के उत्तर के दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने माले विधायक को कहा कि वे उनकी दुकान बंद करा देंगे. मंत्री ने ये भी कहा कि वे माले विधायकों की पोल खोल देंगे. इसके बाद नाराज माले विधायकों ने जमकर हंगामा किया. कहा-मंत्री पहले हमारी पोल खोलें, तभी सदन चलने देंगे. माले का आरोप था कि मुख्यमंत्री के इशारे पर मंत्री मदन सहनी ने उन्हें अपमानित किया है. 


विधानसभा में जमकर हंगामा
दरअसल विधानसभा में आज माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया था. मंत्री मदन सहनी उसका जवाब दे रहे थे. जवाब के दौरान जब माले विधायकों ने तीखे सवाल पूछते हुए सरकार पर आरोप लगाना शुरू किया तो मंत्री आपा खो बैठे. मंत्री ने कहा कि वे जानते हैं माले की दुकान कहां से चल रही है. वे दुकान बंद करा देंगे. मंत्री ने सदन में माले विधायकों की पोल खोलने की भी चेतावनी दी. 


मंत्री के इस बयान के बाद विधानसभा में हंगामा खड़ा हो गया. माले विधायक वेल में पहुंच गये. उधर मंत्री मदन सहनी अपने आरोपों से पीछे हटने को तैयार नहीं थे. भारी हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. 


अध्यक्ष की पहल बेकार
विधानसभा अध्यक्ष ने लंच ब्रेक के दौरान सभी पार्टियों के विधायक दल के नेताओं को अपने कक्ष में बुलाकर मामले को हल करने की कोशिश की. विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री मदन सहनी को भी अपने कक्ष में तलब किया. इस बैठक में सहमति बनी कि मंत्री समेत सारे विधायक एक दूसरे का सम्मान करेंगे और कोई एक दूसरे पर अमर्यादित टीका-टिप्पणी नहीं करेगा. 


अध्यक्ष की इस बैठक के बाद फिर से सदन की कार्यवाही शुरू की गयी. माले विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर से ये मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मंत्री मदन सहनी ने जो बयान दिया है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मंत्री मदन सहनी को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिये.


नीतीश के इशारे पर मंत्री ने किया अपमान
विधानसभा में हंगामे के दौरान माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर मंत्री मदन सहनी ने माले विधायकों का अपमान किया है. विपक्ष पर हमला के साथ साथ अब चरित्रहनन भी किया जा रहा है. माले विधायकों ने कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का एक आरोप भी सरकार साबित कर दे तो वे विधायकी छोड़ देंगे. माले विधायक मंत्री मदन सहनी को पद से हटाने की मांग को लेकर वेल में डट गये.


संसदीय कार्य मंत्री ने कहा-सीएम का लेना देना नहीं
माले विधायकों के हंगामे और उनके समर्थन में आरजेडी-कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी सफाई देन उठ खडे हुए. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मौजूद भी नहीं थे. फिर भी उनका नाम क्यों लिया जा रहा है. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अगर मदन सहनी की किसी बात से विधायक आहत हुए हैं तो वे खेद जताते हैं. लेकिन विपक्षी विधायकों ने कहा कि गलत बयान देने वाले मंत्री मदन सहनी सदन में मौजूद हैं. वे खेद क्यों नहीं जता रहे हैं. सरकार उन्हें क्यों बचा रही है. 


माले समेत विपक्षी पार्टियों के विधायकों के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गयी.