तेजस्वी यादव को लेकर सब साइलेंट, क्या बिना सेनापति के मैदान में उतरेगा विपक्ष ?

तेजस्वी यादव को लेकर सब साइलेंट, क्या बिना सेनापति के मैदान में उतरेगा विपक्ष ?

PATNA : बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. 26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में 21 बैठके होंगी. लेकिन इन सब के बीच विपक्ष को अपने लापता सेनापति का इंतजार है. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही लापता तेजस्वी यादव को लेकर अटकलों का दौर खत्म ही नहीं हो रहा है. आरजेडी के नेताओं ने यह हवा फैलाई थी कि तेजस्वी यादव मॉनसून सत्र के पहले पटना आ जाएंगे. लेकिन तेजस्वी को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि वो कब पटना आ रहे हैं. विपक्ष तैयार, सेनापति नदारत ! सत्ता पक्ष बार बार तेजस्वी की गैर मौजूदगी को लेकर निशाना साध रहा है. यह सवाल सियासी गलियारे में बार बार पूछा जा रहा है कि आखिर नेता प्रतिपक्ष के बिन सदन में विपक्ष किसके नेतृत्व में अपनी बात रखेगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता की भूमिका कैसे निभाते हैं. गणेश सम्राट की रिपोर्ट