विधानसभा का सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायक ले रहे शपथ

विधानसभा का सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायक ले रहे शपथ

PATNA: 17 वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. सबसे पहले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और डिप्टी सीएम रेणु देवी ने शपथ लिया. उसके बाद विजय कुमार चौधरी ने शपथ ली. 



सेंट्रल हॉल में होने वाली इस कार्यवाही में आज और कल नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है. प्रोटेम स्पीकर के तौर पर जीतन राम मांझी सभी विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. 25 नवंबर को स्पीकर का चुनाव होगा.



स्पीकर के पद संभालने के बाद 26 नवंबर को संयुक्त सदन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा और फिर उसके बाद दोनों सदन की कार्यवाही 26 और 27 नवंबर को चलेगी. विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद की बैठक भी 26 और 27 नवंबर को बुलाई गई है. 

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में इस पर चर्चा होगी और सरकार की तरफ से धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा. विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. विधानसभा सत्र में शामिल होने वाले विधायकों के साथ-साथ विधान पार्षदों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है. सदन की बैठक में शामिल होने के पहले सभी सदस्यों के लिए कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है. सत्र को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है.