1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Jan 2021 03:25:42 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधान परिषद के दो सीटों के उप चुनाव का एलान आज हो गया है. सुशील कुमार मोदी और विनोद नारायण झा की सीटों पर उप चुनाव होगा. सुशील कुमार मोदी राज्यसभा का सांसद बने हैं. वही, विनोद नारायण झा विधानसभा चुनाव में बेनीपट्टी से चुनाव जीते हैं. जिसके कारण दोनों सीटें खाली हुई है.
बीजेपी नेता विनोद नारायण झा की सीट का अवधि का 21 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. वही, सुशील कुमार मोदी की सीट की अवधि 5 मई 2024 तक का है. यह दोनों सीटों बीजेपी कोटे की है.
28 जनवरी को वोटिंग
चुनाव को लेकर 11 जनवरी को चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नॉमिनेशन का अंतिम तिथि 18 जनवरी है. 28 जनवरी को इसको लेकर चुनाव होगा. यह चुनाव सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा. 28 जनवरी को ही वोटों की गिनती कर दी जाएगी. चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है.