PATNA : बिहार विधान परिषद की 9 सीटों के लिए चुनाव का शेड्यूल जारी हो गया है. बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. विधानसभा कोटे से परिषद की 9 सीटों के लिए चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने यह पूरा कार्यक्रम जारी किया है.
विधान परिषद की 9 सीटों के लिए 18 जून से नामांकन का काम शुरू होगा. 25 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच 26 जून को होगी और 29 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
चुनाव आयोग ने जो सहयोग जारी किया है. उसके मुताबिक कि 6 जुलाई को अगर जरूरत पड़ी तो मतदान कराया जायेगा. सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक के मतदान का वक्त रखा गया है. 6 जुलाई को ही मतदान खत्म होने के बाद शाम 5:00 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी और 8 जुलाई के पहले निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
बिहार में विधानसभा कोटे से परिषद के लिए जिन सीटों पर चुनाव होने हैं. उनके सदस्यों का कार्यकाल 6 मई को खत्म हो गया था. इनमें मंत्री अशोक चौधरी के अलावे बीजेपी के कृष्ण कुमार सिंह, जेडीयू के पीके साहिब, संजय प्रकाश, सतीश कुमार, राधा मोहन शर्मा, सोनेलाल मेहता, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मोहम्मद हारून रशीद और हीरा प्रसाद बिंद शामिल थे.