JEHANABAD: खबर जहानाबाद से आ रही है, जहां उत्पाद विभाग में दो अधिकारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। वेतन रोके जाने के बाद जब एएसआई उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय पहुंचा और उत्पाद अधीक्षक से सैलरी रोकने का कारण पूछा तो उत्पाद अधीक्षक भड़क गए और ऑफिस में ही दारोगा की पिटाई शुरू कर दी।
दरअसल, उत्पाद विभाग में कार्यरत एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नवल प्रसाद ने आरोप लगाया है कि वेतन की मांग किए जाने के बाद उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने उसके साथ जमकर मारपीट की है। नवल प्रसाद के साथ मारपीट किए जाने की घटना की पुष्टि उत्पाद विभाग के दूसरे कर्मियों के द्वारा भी किया गया है। बाकी दूसरे स्टाफ ने भी बताया कि वेतन की मांग किए जाने पर मारपीट और गाली गलौज किया गया है।
वही इस मामले में पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने कहा कि यह बात सही है कि उन लोगों को डांट फटकार की गई है कि केस की संख्या बढ़ाई जाए और नित्यानंद प्रसाद ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। मामला विभाग के सबसे बड़े अधिकारी और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का है। इसको लेकर आगे की कार्रवाई क्या होती है और फिर मामला कैसे निपटाया जाता है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल विभाग में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है।