बिहार उपचुनाव : राबड़ी के साथ मीसा, तेजस्वी और तेजप्रताप भी बने स्टार प्रचारक, हाशिये पर पड़े शरद यादव भी लिस्ट में शामिल

PATNA : बिहार में 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आरजेडी ने स्टार प्रचारकों की सूची में लालू यादव के पूरे कुनबे को जगह दे दी है। आरजेडी की तरफ से स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का है। 


राबड़ी देवी के अलावे सांसद मीसा भारती, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेज प्रताप यादव भी स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल हैं। खास बात यह है कि आरजेडी के सिंबल पर लोकसभा का चुनाव लड़कर हारने वाले शरद यादव भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के बाद हाशिए पर जा चुके शरद को आरजेडी ने याद रखा है। माना जा रहा है कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर सर चुनाव प्रचार कर सकते हैं। हालांकि अब तक उनका अधिकारिक तौर पर कोई कार्यक्रम नहीं बना है। 


आरजेडी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अगर खास नामों की चर्चा करें तो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हीना सहाब, रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु शामिल हैं।