बड़ा फैसला लेने के मूड में कांग्रेस, बैठक से पहले गोहिल बोले - हम अकेले भी लड़ सकते हैं उपचुनाव



PATNA : बिहार में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस महागठबंधन के साथ उतरेगी या फिर अकेले इस पर फैसले के लिए प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। 

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस किसी बड़े फैसले की तरफ आगे बढ़ सकती है। सदाकत आश्रम में बैठक शुरू होने से पहले बिहार प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि कांग्रेस को अगर महागठबंधन में सम्मानजनक सीट नहीं मिली तो पार्टी अकेले भी उपचुनाव में जा सकती है। 

कांग्रेस के विधायक और अन्य नेता लगातार यह कह रहे हैं कि उपचुनाव में पार्टी को अकेले उतरना चाहिए। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस किशनगंज विधानसभा सीट के अलावे नाथनगर सीट पर भी उम्मीदवार देना चाहती है लेकिन आरजेडी ने नाथनगर सीट पर  राबिया खातून को सिंबल दे दिया है। ऐसे में कांग्रेस के पास आरजेडी से बातचीत का ज्यादा विकल्प भी नहीं बचा है। बैठक शुरू होने के पहले कांग्रेस नेताओं का मूड इस बात का संकेत दे रहा है कि पार्टी उपचुनाव को लेकर कोई अप्रत्याशित फैसला कर सकती है।