बिहार: तुतला भवानी वॉटरफॉल का दिखा रौद्र रूप, अचानक उफान आने के बाद पर्यटकों को रोका गया

बिहार: तुतला भवानी वॉटरफॉल का दिखा रौद्र रूप, अचानक उफान आने के बाद पर्यटकों को रोका गया

SASARAM: खबर रोहतास जिला से है, जहां तिलौथू थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी से निकलने वाले तुतला भवानी वॉटरफॉल का रौद्र रूप देखने को मिला है। रातभर मूसलाधार बारिश के कारण अचानक वॉटरफॉल में ऊफान आ गया है।


वन विभाग ने वॉटरफॉल के आसपास जाने पर फिलहाल आम लोगों को रोक दिया है। पानी का बहाव काफी तेज है और पहाड़ से काफी तेजी से पानी वॉटरफॉल के माध्यम से नीचे गिर रहा है। जिसका एक विहंगम दृश्य उभर कर सामने आ रहा है। 


आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार तुतला भवानी वॉटरफॉल अपने रौद्र रूप में है। पानी का काफी तेज बहाव है। ऐसे में फिलहाल यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को रोका गया है कि वे लोग तब तक वॉटरफॉल के पास नहीं जाएं, जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है।