Bihar Crime News: दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा, परिवार के ही सदस्य ने की थी हैवानियत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 20 से अधिक लोगों की मौत की आशंका Bihar News: सड़क हादसे में घायल बेटे को देखने जा रहे माता-पिता को ट्रैक्टर ने रौंदा, पिता की मौत Bihar Politics: अपने ही क्षेत्र में मंत्री जमा खान का भारी विरोध, मुसलमानों ने बीच सड़क पर घेरा, किसी तरह बचकर भागे; देखिए.. Video Bihar News: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी स्कूल वैन, हादसे में 10 बच्चे बुरी तरह घायल Bihar News: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी स्कूल वैन, हादसे में 10 बच्चे बुरी तरह घायल Bihar Crime: भागलपुर में साइबर ठगी के बड़े गिरोह का खुलासा, ONLINE लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार Bollywood News: शाहरुख़ खान से मतभेद पर खुलकर बोले रोहित शेट्टी, भविष्य में फिर साथ काम करने की अटकलों पर लगाया विराम बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, सीतामढ़ी में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या Bihar News: बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की कोर्ट में हुई पेशी, जानिए.. क्या है मामला?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Jul 2023 10:29:53 AM IST
- फ़ोटो
BANKA : बिहार के बांका से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रही है। यहां आज अहले सुबह एक ट्रेन दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मची हुई है। फिलहाल रेल पुलिस की टीम घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को ट्रैक से हटाने में जुटी हुई है। इन वजहों से कई ट्रेनों के लेट होने की भी खबरें निकल कर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बांका-देवघर रेललाइन के कटोरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर तीन युवकों की मौत हो गई है। ये तीनों युवक कटोरिया थाना के पपरेवा निवासी बताए जा रहे हैं । इन लोगों की पहचान माणिकलाल मुर्मू, अरविंद मुर्मू और नीमाटांड निवासी भादो मुर्मू के रूप में हुई है। ये तीनों युवक सुल्तानगंज से देवघर तक डाक कांवरियां बन देवघर जल चढ़ाने गए थे। सोमवार को पूजा अर्चना के बाद घर लौट रहे थे। सोमवार की सुबह में अंडाल से बांका की ओर आ रही ट्रेन से कटने से तीनों की मौत हो गई है।
वहीं, इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि - माणिकलाल मुर्मू के भाई स्टीफन मुर्मू सहित अन्य गांव के युवक डाक बम के रुप में रविवार की रात देवघर गए थे। तीनों युवक कांवरियों की सेवा कर पैदल ही रेल पटरी होकर लौट रहे थे। तभी रेल पटरी पार करने में ट्रेन से कटकर तीनों की मौत हो गई। जबकि ट्रेन के चालक ने बताया कि नजदीक आने के बाद ट्रेन की सिटी भी बजाई गई थी। इसके बाद भी तीनों युवक ट्रेन पार करने से बाज नहीं आए। इसी क्रम में तीनों की कटने से मौत हो गई।
इधर, इस घटना को लेकर कटोरिया थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि शवों के शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। तीनों युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष है। एक युवक के शरीर पर टी शर्ट और जिंस और दो ने कमीज पैंट पहना हुआ है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।