AURANGABAD: खबर औरंगाबाद से आ रही है, जहां ट्रेन से कटकर दो शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों शिक्षिका स्कूल जा रही थी, तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आ गईं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। दर्दनाक घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर थाना क्षेत्र के गमहारी रेलवे क्रासिंग के पास की है।
मृतकों की पहचान फेसर निवासी 35 वर्षीय शिक्षिका मीरा कुमारी और 38 वर्षीय शिक्षिका सविता कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों महिला शिक्षिका गम्हारी मिडिल स्कूल में पढ़ाती थीं। हर दिन की तरह बुधवार को भी दोनों स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जा रही थीं, तभी ट्रेन की चपेट में आ गईं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
उधर, फेसर रेलवे पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन में जुट गई। हादसा कैसे हुआ फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हादसे के बाद मौके पर कई लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। एक साथ दो महिलाओं की मौत से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है।