1st Bihar Published by: SONU Updated Thu, 22 Aug 2024 01:06:51 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: कटिहार में एक महिला सिपाही के पति ने अपनी पत्नी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक ने आवेदन देकर कटिहार एसपी से इंसाफ की गुहार लगाइ है। मामला सामने आने के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबारी के रहने वाले धीरज कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी सिपाही खुशबू प्रिया जो वर्तमान में कोलासी पुलिस शिविर के डायल 112 गाड़ी में सिपाही के पद पर तैनात है, उसके साथ कोलासी पुलिस शिविर के प्रभारी विकास कुमार के अनैतिक संबंध हैं, जिसके कई प्रमाण भी उनके पास हैं।
इसी शिकायत को लेकर सिपाही खुशबू प्रिया के पति कटिहार एसपी को आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगाई हैं। फिलहाल महिला सिपाही छुट्टी पर है और कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी इस पर में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं जबकि पूरे मामले पर कटिहार एसपी ने जांच का आदेश दे दिए हैं, अब जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।
