1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Jul 2023 09:40:22 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी बताया गया है। हालांकि,समय दर समय इस कानून में संसोधन की भी खबरें निकल कर सामने आती है। इसके साथ ही इस कानून के सही तरीके से पालन करवाने को लेकर पुलिस महकमे के तरफ से भी प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गोपालगंज से निकल कर सामने आया। जहां शराब तस्कर और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ और इसमें एक शराब तस्कर को गोली लग गई।
दरअसल, जादोपुर थाना क्षेत्र के गंडक नदी के मंगलपुर पुल के पास पुलिस ने जब शराब माफिया को पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी गयी। वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और इस दौरान एक शराब माफिया के पैर में गोली लग गयी। जिसके बाद पुलिस ने शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, दो तस्कर नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए। घायल शराब माफिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, तीन खोखा, एक शराब लदी नाव और एक ब्रेजा कार को जब्त किया है।
इधर, जख्मी शराब माफिया की पहचान सोनपुर के निवासी अजीत कुमार के रूप में की गयी है। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की थी। पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश से गंडक नदी के रास्ते नाव पर लोड करके शराब का खेप मंगाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की तो शराब तस्कर हैरान रह गए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गयी।