BEGUSARAI : बेगूसराय में भीषण गर्मी से बचने के लिए पोखर में स्नान करने गए तीन छात्र डूब गए। एक की डूबने से मौत हो गई है जबकि दो अन्य छात्रों को ग्रामीणों ने बचा किसी तरह लिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिंघौल थानाक्षेत्र के रतौली गांव की है।
मृतक छात्र की पहचान सिंघौल थाना अंतर्गत अमरौर किरतपुर गांव वार्ड संख्या 2 के निवासी अजय पासवान के 20 वर्षीय बेटे बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। वहीं नेपो साह का बेटा सत्यम कुमार और बिपिन महतो का बेटा मन्नू कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी से बचने के लिए बिट्टू चार-पांच दोस्तों के साथ रतौली गांव पोखर में स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ स्नान कर रहे दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन उसे बचा नहीं सके और खुद भी डूबने लगे। हालांकि दोनों दोस्त किसी तरह पानी से बाहर निकल आए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि मृतक छात्र बिट्टू कुमार पार्ट टाइम में ठेले पर सब्जी बेचकर पढ़ाई करता था। होनहार छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।