बिहार: तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत : स्नान करने के दौरान हुआ हादसा

बिहार: तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत : स्नान करने के दौरान हुआ हादसा

SITAMARHI : सीतामढ़ी में पोखर में डूबने से दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बच्चियां पोखर में स्नान करने गई थीं। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चली गईं। जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। घटना घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत के घुरघुरा गांव स्थित वार्ड संख्या-1 की है। 


मृतक बच्चियों की पहचान वार्ड संख्या-1 निवासी हुसैन अंसारी की पांच वर्षीया बेटी आसिया खातून और असगर अंसारी की छह वर्षीया बेटी शादिया खातून के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह दोनों बच्ची घर में बिना बताए बन्दरझुला सड़क के किनारे पोखर में स्नान करने चली गई थीं।


काफी देर तक जब दोनों वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों को शंका हुई और उनकी तलाश शुरू की गई। दोनों की तलाश करते हुए जब परिजन पोखर की तरफ गए तो दोनों बच्चियां पोखर में डूब चुकी थीं। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। दोनों बच्चियों को पोखर से बाहर निकाला गया। हालांकि तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी।