बिहार: तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

बिहार: तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

KISHANGANJ: बड़ी खबर किशनगंज से आ रही है, जहां तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों बच्चे चालाब में नहाने के लिए गए थे और बारी बारी से डूब गए। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। सभी बच्चों का शव तालाब से बरामद कर लिया गया है। घटना पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित अर्राबाड़ी गांव की है।


मृतक बच्चों की पहचान मो.अख्तर के 6 साल के बेटे मो.अयान, अनबारुल हक की सात साल की बेटी मीनाक्षी बेगम, कलुआ की बेची आरफीन और असेबुल की 11 साल की बेटी आसियाना खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे बुधवार को मदरसा में पढ़ाई कर वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान नहाने के लिए सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में उतर गए और चारों की डूबने से मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने तालाब से सभी बच्चों का शव बाहर निकाल लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। बच्चों के माता-पिता ने उनका पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।