बिहार: स्वर्ण कारोबारी से लाखों की लूट, पिस्टल दिखा कैश और गहने ले भागे बदमाश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 12 Aug 2023 11:01:12 AM IST

बिहार: स्वर्ण कारोबारी से लाखों की लूट, पिस्टल दिखा कैश और गहने ले भागे बदमाश

- फ़ोटो

BUXAR: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला बक्सर से सामने आया है, जहां अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी से कैश और गहने समेत लाखों की संपत्ति लूटकर फरार हो गए। कारोबारी शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। घटना बक्सर के टीकटपोखर गांव की है।


बताया जा रहा है कि सोनवर्षा में स्वर्ण आभूषण की दुकान बंद करने के बाद जगदीशपुर गांव के निवासी स्वर्ण कारोबारी गोल्टु उर्फ रंजन कुमार बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, तभी टीकपोखर गांव के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने कारोबारी को घेर लिया और लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने कारोबारी के पास मौजूद एक लाख रुपए और सोने चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस की टीम इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। इलाके में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस ने वारदात में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।