बिहार स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी की बैठक, कोरोना संकट में बदली हुई चुनौतियों पर मंथन

बिहार स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी की बैठक, कोरोना संकट में बदली हुई चुनौतियों पर मंथन

PATNA : कोरोना संकट के बीच पहली बार स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी इस बैठक में मौजूद है।


अधिवेशन भवन में आयोजित बैठक में राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार के अलावे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार उद्योग मंत्री श्याम रजक नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर भी शामिल हो रहे हैं।


एसएलबीसी की 72वीं बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी बैंकों के प्रतिनिधि जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री कोरोना वायरस के बीच बिहार में बैंकों की बदली हुई भूमिका के मुद्दे पर इस बैठक में चर्चा कर रहे हैं।


सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बैंकों का काम कोरोना संकट में बेहतर रहा है। उन्होनें कहा कि बिहार में बैंकों के प्रति लोगों की बहुत अच्छी अवधारणा है। यहां के लोगों के पास थोड़ा पैसा भी बचता है तो वे बैंकों में अपना निवेश करता है। सीएम ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में बैंक की शाखा खुलनी चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा कि अब जो चुनौती कि लोगों को काम का अवसर मिले इसमें बैंकों की बड़ी भूमिका है।