Bihar News: बिहार विधानसभा में भारी हंगामा...CM नीतीश हो गए खड़े और लालू-राबड़ी राज पर तेजस्वी को खूब सुनाया Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है... Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Aug 2023 11:23:04 AM IST
- फ़ोटो
BUXER : बिहार में अपराधियों का बोल-बाला है। अपराधी जब जहां चाहें, जिसे चाहे उसे अपनी चपेट में ले रहे हैं। राज्य में बढ़ती क्राइम ग्राफ ने पुलिस प्रसाशन की भी चिंता बढ़ा दी है। यही वजह है कि पुलिस महकमे के तमाम बड़े अधिकारी लगातार बैठक पर बैठक कर इसे नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बक्सर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एसपी ऑफिस से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है जिससे आस - पास के लोगों में हड़कप मचा हुआ है।
,बक्सर में जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय के महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित जमुना चौक के समीप बीती रात ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। वहीं, जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची। लेकिन, गोली चलाने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए। पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाला युवक उत्तर प्रदेश निवासी है, जिसने किसी विवाद के दौरान गोली चलाई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक़, रात तकरीबन 11:30 बजे नगर थाना क्षेत्र के जमुना चौक के समीप गोली चली है। गोली एक व्यवसायी को धमकाने के मंसूबों से चलाई गई है। शूटर अपने साथी के साथ यमुना चौक के पास पहले से पहुंचा हुआ था जहां उसने गोली चलाई और फिर आराम से निकल भागा। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर गोली चलाई गई है वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर एसपी का ऑफिस है और इस लिहाजा वहां पूरी रात पुलिस कर्मियों का पहरा रहता है। इसके बावजूद अपराधी गिरफ्त में नहीं आ सका।
इधर, इस मामले में नगर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि जमुना चौक के समीप गोली चलाई गई है। एक राउंड फायरिंग हुई है। गोली चलाने वाला युवक उत्तर प्रदेश का निवासी है जिसने किसी आपसी विवाद में गोली चलाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।