PATNA : बिहार में चल रही शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में आवेदन की तिथि एक बार फिर से आगे बढ़ेगी। राज्य के हाई स्कूलों में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई जाएगी। शिक्षा विभाग की तरफ से जल्द ही इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के लिए लगभग 35 हजार शिक्षकों के नियोजन का आवेदन लिया गया था। यह प्रक्रिया 27 अगस्त से 26 सितंबर के बीच चली थी लेकिन राज्य के कई इलाकों में बाढ़ और उपचुनाव की वजह से अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अब शिक्षा विभाग के एक बार फिर से नियोजन का नया शेड्यूल जारी करने का फैसला किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय जल्द ही यह नया शेड्यूल जारी करेगा।