बिहार: शादी समारोह में पहुंची थी नाबालिग लड़की, डांस करने से मना किया तो पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग

बिहार: शादी समारोह में पहुंची थी नाबालिग लड़की, डांस करने से मना किया तो पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग

HAJIPUR: हैवानियत की सनसनीखेज वारदात वैशाली से सामने आई है, जहां शादी समारोह में डांस नहीं करने पर बदमाशों ने एक नाबालिग छात्रा पर पेट्रोल छिड़कर कर उसे आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खौफ के साए में जी रहा है। घटना राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की है।


बताया जा रहा है कि राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी रौशन कुमार की शादी थी। शादी को लेकर रश्मे चल रही थीं। गांव के ही भतर सिंह की 10 वर्षीय बेटी उस शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थी। पड़ोस में रहने वाले प्रमोद सिंह के दो बेटे भी शादी समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान एक लड़के ने नाबालिग छात्रा से डांस करने को कहा। काफी कहने पर लड़की डांस करने को तैयार नहीं हुई और अपने घर लौट गई।


इस घटना के दूसरे दिन जब नाबालिग छात्रा शौच के लिए खेतों की तरफ जा रही थी तो वहां पहले से मौजूद दोनों लड़कों ने उसे पकड़ लिया और उठाकर सुनसान जगह पर ले गए। जब लड़की शोर मचाने लगी तो दोनों आरोपियों ने उसपर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगाकर भाग गए। लड़की की आवास सुनकर बगल से गुजर रहे राहगीर ने उसकी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।