बिहार से जाते-जाते वीसी की नियुक्ति कर गये फागू चौहान, मगध विश्वविद्यालय में कुलपति और प्रो. वीसी की नियुक्ति

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Feb 2023 10:22:26 PM IST

बिहार से जाते-जाते वीसी की नियुक्ति कर गये फागू चौहान, मगध विश्वविद्यालय में कुलपति और प्रो. वीसी की नियुक्ति

- फ़ोटो

PATNA: केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही राज्यपाल फागू चौहान को बिहार से हटाकर मेघालय भेजने का आदेश जारी किया था। लेकिन पटना का राजभवन छोड़ने से पहले फागू चौहान ने मगध विश्वविद्यालय में वीसी और प्रो. वीसी की नियुक्ति कर दी है। राजभवन ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।


राजभवन की ओर से जारी अधिसूचना में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर शशि प्रताप शाही की नियुक्ति की गयी है। वही प्रो. वीसी के पद पर प्रो. ब्रजराज कुमार सिन्हा को बिठाया गया है। राजभवन ने बताया है कि वीसी और प्रो. वीसी की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच बैठक हुई। सरकार की सहमति मिलने के बाद ये नियुक्ति की गयी है। 


बता दें कि शशि प्रताप शाही फिलहाल पटना के एएन कॉलेज के प्रिसिंपल हैं। मगध विश्वविद्यालय में पिछले डेढ़ साल से प्रभारी वीसी और प्रभारी प्रो. वीसी के सहारे काम काज चल रहा था। नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति केसी सिन्हा मगध यूनिवर्सिटी के वीसी का काम देख रहे थे।