बिहार से गुजर रहा है ट्रफ लाइन, अगले 2 दिनों तक पटना समेत कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना

बिहार से गुजर रहा है ट्रफ लाइन, अगले 2 दिनों तक पटना समेत कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना

PATNA : सही समय पर बिहार में मानसून प्रवेश कर गया है. जिसके बाद से राज्य के सभी इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश होती रहेगी. वहीं राज्य के पश्चिमी भाग में शनिवार को भारी बारिश होने की संभावना है . 

दक्षिण-पश्चिम मानसून की ट्रफ लाइन फिलहाल राज्य से होकर ही गुजर रही है. जिस कारण आजकल राज्य में भारी बारिश हो रही है. पटना में  पिछले चौबीस घंटे में 94.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आरा, बक्सर एवं कैमूर के आसपास के इलाकों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से ट्रफ लाइन गुजर रही है, वहीं असम में चक्रवाती हवाएं चल रही है. ट्रफ लाइन का असर पटना, गया सहित सभी इलाकों में देखा जा रहा है.