PATNA : दक्षिण-पश्चिम मानसून अभी बिहार पर विशेष रुप से मेहरबान हैं. जिसके बाद से राज्य के सभी इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सीमावर्ती इलाके से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है जिसके कारणकई इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश होती रहेगी.
वहीं उत्तरी बिहार में अभी भारी बारिश हो रही है. इस तरह की स्थिती अगले दो दिनों तक बनी रहेगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालय के तराई वााले इलाके में मानसून काफी सक्रिय है. जिसके कारण अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना है. राजधानी में रविवार को अधिकतम तामपान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वहीं राज्य के कई जिलों में सोमवार को झमाझम बारिश के साथ-साथ वज्रपात की आशंका है. इसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वज्रपात के दौरान लोगों को वज्रपात के दौरान घर में ही रहना ज्यादा सुरक्षित है. खासकर हिमालय के तराई वाले इलाकों में वज्रपात की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, जिसे लेकर लोगों से कम बाहर निकलने की अपील की है.