बिहार से गोल्डन टेम्पल का सफर होगा आसान, दिल्ली होते चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानें टाइमिंग और स्टापेज

बिहार से गोल्डन टेम्पल का सफर होगा आसान, दिल्ली होते चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानें टाइमिंग और स्टापेज

PATNA : रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब बिहार से अमृतसर जाने के लिए रेलवे में स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह  ट्रेन अमृतसर -कटिहार वाया दिल्ली चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही साथ ही अमृतसर-समस्तीपुर-अमृतसर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलेंगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वाया ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, मुरादाबाद, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर चलेगी। इसके अलावा रेलवे ने उज्जैनी एक्सप्रेस को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन तक विस्तार दे दिया है।


रेलवे बोर्ड के तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 05734/05733 कटिहार–अमृतसर-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05433 अमृतसर से कटिहार के लिए प्रत्येक सोमवार को 3 जुलाई तक चलेगी। वापसी दिशा में कटिहार से यह ट्रेन 1 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह ट्रेन मार्ग में लुधियाना, अंबाला, दिल्ली, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर स्टेशन पर भी ठहरेगी। 


इसके अलावा रेलवे ने 05273/05274 समस्तीपुर-अमृतसर-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल 6 से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 05274 के साथ लौटेगी। अब  रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेने चलाने का निर्णय लिया है। नई ट्रेनें इसी पहल का हिस्सा हैं।  


इधर, ओडिशा के बालेश्वर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के बाद रेलवे ने करीब 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने 39 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है जबकि 10 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले रोक दिया गया है। हादसे के कारण प्रभावित ट्रेनों में ज्यादातर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व रेलवे परिक्षेत्र की हैं। दक्षिण रेलवे ने कामख्या-एलटीटी एक्सप्रेस, चेन्नई-हावड़ा मेल और दरभंगा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।