बिहार से बाहर JDU का नहीं है RJD से गठबंधन, चिराग से नहीं पड़ रहा फर्क

बिहार से बाहर JDU का नहीं है RJD से गठबंधन, चिराग से नहीं पड़ रहा फर्क

PATNA : बिहार में जनता दल यू और राजद के साथ गठबंधन में सरकार चल रही है। लेकिन, जब बात बिहार से बाहर चुनाव लड़ने की होती है तो फिर कसमकस की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस बीच इस बीच अब इन दोनों पार्टियों ने नागालैंड विधानसभा में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और इसको लेकर जदयू नया फैसला लिया है कि वह यहां अकेले चुनाव लड़ेगा।


दरअसल, नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों पर आगामी 27 फरवरी को मतदान होना है। इस चुनाव में जेडीयू भी मैदान में उतर रही और इसके साथ ही साथ राजद ने वहां से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज थी कि क्या नागालैंड में भी या दोनों पाटिया एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। अब इन्हीं सवालों का जवाब जेडीयू के तरफ से आधिकारिक रूप दे दिया गया है।


जेडीयू ने तय कर लिया कि नागालैंड में किसी भी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। यहां पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इस बात का फैसला जेडीयू के नेताओं के परामर्श पर पार्टी ने लिया है। मालूम हो कि,पीछले दिनों इस बात की चर्चा तेज थी कि राजद यहां चुनाव तो लड़ेगी लेकिन वह अपना प्रत्याशी नहीं देगा और जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा। इससे यह बाद में लगी थी कि नागालैंड विधानसभा चुनाव में भी जदयू और राजद के बीच गठबंधन संभव है। लेकिन, अब जेडीयू के तरफ से इसको लेकर सब कुछ स्पष्ट कर दिया गया है।


वहीं जेडीयू नेता और प्रत्याशी को लोजपा में शामिल करवाए जाने पर सफाई देते हुए पार्टी नेता ने कहा कि, उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी को पार्टी से कोई नाराजगी नहीं थी बल्कि इसके पीछे का कोई और वजह था जिसके कारण वह लोजपा में शामिल हुए। 


आपको बताते चलें कि, नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए जदयू और राजद ने अपने अभियान को शुरू कर दिया है बीच में अब लोजपा भी आ गई है। इस लिहाजा बिहार के तीन दलों की मौजूदगी नगर विधानसभा चुनाव में दिखेगी।