बिहार से बड़ी खबर : स्कूल में मॉक ड्रिल के दौरान 15 से अधिक बच्चे बेहोश, मौके पर मची अफरा-तफरी

बिहार से बड़ी खबर : स्कूल में मॉक ड्रिल के दौरान 15 से अधिक बच्चे बेहोश, मौके पर मची अफरा-तफरी

BETTIAH : बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां एक निजी स्कूल के 15 से अधिक बच्चे एक के बाद एक बेहोश ह गए। एक साथ कई बच्चों के अचानक बेहोश होने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी बेहोश बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है।


दरअसल, बुधवार को बेतिया के सेंट जेवियर स्कूल आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल चल रहा था। बच्चों को स्कूल के कंपाउंड में आग से बचने के तरीके बताए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक कई बच्चे बेहोश हो गए। बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी बेहोश बच्चों को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया।


बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी उनके अभिभावकों की दी। जैसे ही इस बात की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को मिली, वे बदहवास होकर अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। कुछ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ के स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम को स्कूल में बुलाया गया है।