SIWAN: इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है, जहां माले नेता समेत तीन लोगों को गोली मारी गई है। इस दौरान बदमाशों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा। गोली लगने से माने नेता समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़ई गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, माले नेता जयशंकर समेत जिन दो और लोगों को गोली लगी है उसमें मां-बेटा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि देर रात गांव के ही कुछ लोगों ने रमेश कुमार के घर के पास रखे धान के बोझा मे आग लगा दिया था। इस मामले में पीड़ित ने दरौंदा थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद माले नेता पीड़ित रमेश कुमार के घर घटना की जानकारी लेने के लिए पहुंचे थे, तभी आरोपियों ने हमला बोल दिया।
पहले तो माले नेता जयशंकर और पीड़ित परिवार के लोगों से मारपीट करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें माले नेता जयशंकर, रमेश की रिश्तेदार सीता देवी और उसके बेटे मोनू कुमार को गोली लग गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। आनन फानन में तीनों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
माले नेता और घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया है। घायल महिला और उसका बेटा उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले बताए जा रहे हैं और बीते सात फरवरी को रामगढिया आए थे। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।