बिहार से बड़ी खबर: एकसाथ पांच लोग गंडक नदी में डूबे, तीन की दर्दनाक मौत

बिहार से बड़ी खबर: एकसाथ पांच लोग गंडक नदी में डूबे, तीन की दर्दनाक मौत

MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी खबर पूर्वी चंपारण से आ रही है, जहां गंडक नदी में एक साथ पांच लोगों के डूबने के बाद अफरातफरी मच गई है। इस हादसे में दो किशोर समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के इजरामोरी गांव की है।


मृतकों की पहचान इजरा गांव निवासी अनिल पाण्डेय के 15 साल के बेटे सागर कुमार पाण्डेय, विश्वकांत पाण्डेय के 26 वर्षीय बेटे प्रिंस कुमार और छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित पीपरपासी गांव निवासी अरफुद्दीन आलम के 16 साल के बेटे अरमान अंसारी के रूप में हुई है जबकि उज्जवल कुमार और बजरंगी कुमार ने तैरकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम सभी गंडक के दियारा इलाके में घूमने के लिए गये हुए थे। इसी दौरान नदी के पतले छाड़न को पार करने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गये।


घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में कोहराम मच गया। जबतक गांव के लोग नदी के पास पहुंचे तबतक तीन लड़कों की डूबने से मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। उधर, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।