1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Oct 2024 09:59:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रही है, जहां मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को अरेस्ट कर लिया है।
दरअसल, आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशायलय यानी ईडी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही थी। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों से ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं।
पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद ईडी की टीम ने संजीव हंस को उनके पटना स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके पार्टनर माने जाने वाले पूर्व विधायक गुलाब यादव को ईडी ने दिल्ली स्थित एक रिशॉट से गिरफ्तार किया है। दोनों का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद ईडी उनसे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजीव हंस और गुलाब यादव लंबे समय से ईडी की रडार पर थे। ईडी लगातार दोनों से पूछताछ कर रही थी और उनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी। शुक्रवार को भी ईडी दोनों के ठिकानों पर रेड कर रही थी। इससे पहले दोनों के पटना से लेकर दिल्ली और पुणे तक के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी और आखिरकार ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।