बिहार: स्कूली छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, गुस्साए लोगों ने आरोपी को बांधकर पीटा

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 21 May 2022 12:16:01 PM IST

बिहार: स्कूली छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, गुस्साए लोगों ने आरोपी को बांधकर पीटा

- फ़ोटो

PATNA: खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक सनकी युवक ने स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की है। घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के दादर मंडी इलाके की है। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को लोगों के चंगुल से बचाया और उसे थाने ले गई।


बताया जा रहा है कि दादर मंडी इलाके में शनिवार की सुबह आरोपी युवक एक छात्रा को अपने झांसे में लेकर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। छात्रा द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने आरोपी का हाथ पैर बांधकर उसे पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को लोगों के चंगुल से बचाकर अपने साथ ले गई। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर मौजूद थी। आरोपी की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।