DESK: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB ने 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेट शीट आज जारी कर दी है. बोर्ड ने अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा BSEB 17 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी तक समाप्त हो जाएगी. वहीं BSEB, 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी को समाप्त होगी.
वहीं बीएसईबी 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई है. साथ ही कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी के बीच पूरी होंगी.
बता दें आपको परीक्षा टाइम टेबल (Bihar Board Exam 2022 Date Sheet) बिहार बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.
अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी डेटशीट चेक कर सकते हैं. वहीं 1 महीने पहले बिहार बोर्ड की तरफ से परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र संबंधित स्कूल से चेक कर सकेंगे.
बोर्ड एग्जाम में चोरी ना हो इसलिए इस बार प्रदेश सरकार अभी से सख्त हो गई है. इसी वजह से इस बार उन स्कूलों को एग्जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा, जो नियमों का पालन नहीं करते हैं. साथ ही इस बार अतिसंवेदनशील परीक्षा सेंटर की अलग से निगरानी की जाएगी.
बता दें जारी डेटशीट के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी 2022 से शुरू होंगी. वहीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. नियम के अनुसार दोनों कक्षाओं की परीक्षा में विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. जो समय पेपर को पढ़ने और समझने के लिए होगा.