बिहार: एसबीआई का ATM काट कर 23 लाख से अधिक की चोरी, SIT का हुआ गठन

बिहार: एसबीआई का ATM काट कर 23 लाख से अधिक की चोरी, SIT का हुआ गठन

GOPALGANJ: बिहार में शातिर चोर एटीएम को अपना निशाना बना रहे हैं। चोर खासकर उन एटीएम को निशाना बना रहे हैं जहां गार्ड की तैनाती नहीं है। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां चोरों ने एसबीआई के एटीएम को अपना निशाना बनाया है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनिया की है।


दरअसल, ठंड का फायदा उठाकर शातिर चोर चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनिया में चोरों ने बुधवार की देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काट कर उसमें रखे 23 लाख 51 हजार 600 रुपए चुराकर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के लोग दंग रह गए।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। मामले की जांच के लिए एसडीपीओ हथुआ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन गया है। जानकारी के मुताबिक, बिहार में एक साथ तीन जगह चोरों ने एटीएम को निशाना बनाया है। गोपालगंज के अलावा छपरा और वैशाली में भी इसी तरह की वारदात हुई है।