बिहार सरकार ने तय किया बालू का रेट: पटना में देना होगा 4027 रुपया, यहां देखिये दूसरे जिलों में बालू का दाम क्या होगा

बिहार सरकार ने तय किया बालू का रेट: पटना में देना होगा 4027 रुपया, यहां देखिये दूसरे जिलों में बालू का दाम क्या होगा

PATNA: इस वक्त बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार में बालू की कीमतों में मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने बालू के दाम अधिकतम 4 हजार रुपये प्रति 100 सीएफटी निर्धारित किया है। सरकार के इस फैसले से अब लोगों को राहत मिलेगी। 


पटना में 4027 रुपये 100 cft बालू के दाम निर्धारित किया गया है। वही रोहतास और औरंगाबाद में 3950 रुपये प्रति 100 cft एवं भोजपुर में 4000 रुपये प्रति सौ सीएफटी तय की गयी है। इससे पहले लोग मनमाने कीमत पर बालू की खरीदारी कर रहे थे। सरकारी की ओर से बालू की कीमतों को निर्धारित किए जाने से लोगों को अब राहत जरूर मिलेगी। 


इस संबंध में किसी तरह की परेशानी होने पर जिला खनन कार्यालय के प्रभारी पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। उनके मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गये है। वही विभाग के नियंत्रण कक्ष पर भी संपर्क किया जा सकता है। विभाग के कंट्रोल रुम का नंबर 0612-2215350 और 2215351 है। बालू से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी को लेकर इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।