1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Nov 2019 06:00:26 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बेटे की पिटाई के बाद बिहार सरकार की मंत्री बीमा भारती भड़क गई और कहा कि इनलोगों ने मेरे बेटे को राइफल के बट से पिटाई की है. क्या यही लोग राइफल देखा है. नीतीश कुमार की सरकार में यादव राज नहीं चलने दूंगी. यहां पर कानून का राज है.
नीतीश सरकार में नहीं चलेगा यादव राज
बीमा ने कहा कि मेरा बेटा घर गया तो बताया कि सुशील यादव के बेटे और भतीजा ने मारा है. क्या बिहार में गाड़ी चलाना माना है. आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. नीतीश सरकार में गुंडागर्दी किसी की नहीं चल सकती है.
ओवरटेक करने पर बेटे की हुई थी पिटाई
मंत्री बीमा भारती मधेपुरा स्थित अपने मायके छठ पूजा करने के लिए गई हुई थीं. छठ पूजा में शामिल होने के बाद मंत्री बीमा भारती का बेटा राजकुमार परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लौट रहा था. इसी दौरान मंत्री के बेटे की गाड़ी ने एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर पास लिया जिसके बाद बात बढ़ गई. मंत्री के बेटे की गाड़ी ने जिस गाड़ी से पास लिया उसमें सवार लोगों ने गाड़ी से उतर कर मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में मंत्री पुत्र राजकुमार के साथ-साथ उनके भतीजे को भी चोट आई है. मंत्री पुत्र के साथ मारपीट के मामले में पुलिस कंप्लेन दर्ज कराई गई है. पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में पेट्रोल पंप के मालिक सुशील यादव और उसके 10 सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.