शादी के 4 महीने में ही जिंदगी से उब गए थे कोंच BDO, सुसाइड नोट ने किया खुलासा, पढ़िए ये Exclusive रिपोर्ट

शादी के 4 महीने में ही जिंदगी से उब गए थे कोंच BDO, सुसाइड नोट ने किया खुलासा, पढ़िए ये Exclusive रिपोर्ट

GAYA: कोंच बीडीओ राजीव रंजन की सुसाइड नोट firstbihar.com को मिला है. इस सुसाइड नोट ने पत्नी सोनम कुमारी के उस दांवे के खारिज कर दिया है. जिसमें वह कह रही थी कि पति के साथ उनका कोई विवाद नहीं था.


रिश्ते को संभाल नहीं पाया

राजीव के सुसाइट नोट से यह साफ हो गया है कि वह शादी के 4 माह के बाद ही वह जिंदगी से उब गए थे और परेशान रहते थे. सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘’वह व्यक्ति जीवन से परेशान हो गए है. जिसकी वजह से मैंने कई बार कोशिश की, लेकिन वह रिश्ते को संभाल नहीं पाए. मैंने जिंदगी में बहुत दुख उठाया है. हर वक्त आंसूओं से घिरा रहा. जो लोग भी मिलने वह मुझे अपने हिसाब से चलाते रहे. मैंने किया भी जितना हो सकता था. लेकिन ईश्वर ने मुझे खुशियां देने का कभी मन नहीं बनाया. या मैं खुद समझ नहीं पाया. जिंदगी अब उलझ चुकी है.’’ 

सोनम ने स्वार्थी समझा

राजीव ने आगे लिखा है कि ’’ जिस इंसान के एक-एक बातों पर मैं चला वही इंसान मुझे स्वार्थी, गैरजिम्मेवार समझती है. मैंने कभी अपने बारे में नहीं सोचा. अगर सोचता को बहुत आगे बढ़ गया होता. फिर भी कोई मेरा दर्द समझ नहीं पाता है. रोज-रोज के कलह से थक चूका हूं. मैं लड़ाई नहीं करना चाहता, लेकिन लड़ाई हो जाती है. मैंने एक अच्छा जीवन चाहा था. मैं किसी के साथ कोई साजिश नहीं करता. मैं किसी की नजरों में बुरा हो सकता हूं,लेकिन मैंने किसी के साथ कभी बुरा नहीं किया. मैंने सोनम पर आंख बंद कर भरोसा किया, लेकिन मैं ही उसके जीवन में सबसे अधिक दुख का कारण बना हूं. मैं जानता हूं कि मेरे जाने के बाद मेरे घर की स्थिति खराब हो जाएगी. 

छत से कूदकर की थी सुसाइड

बता दें कि राजीव रंजन ने गया में 30 अक्टूबर को छत से कूदकर सुसाइड कर ली थी. घटनास्थल से 5 पेज का सुसाइड नोट, पर्स और मोबाइल मिला था. उनकी पत्नी सोनम कुमारी गया के एक सरकारी बैंक में पीओ हैं. राजीव मुंगेर जिले के धरहरा के रहने वाले थे. राजीव की पत्नी ने इस मौत की जांच की मांग की है और गया डीएम पर गंभीर आरोप लगाया था. लेकिन गया डीएम ने आरोपों को गलत बताया था. 

देखिए सुसाइड के बाद क्यों बोली थी सोनम