बिहार सरकार के पूर्व अधिकारी ने ही खोल दी शिक्षा व्यवस्था की पोल, सरकार को दिखाया आइना

बिहार सरकार के पूर्व अधिकारी ने ही खोल दी शिक्षा व्यवस्था की पोल, सरकार को दिखाया आइना

PATNA: बिहार में शिक्षा की स्थिति कैसी है इसकी पोल खुद उसके ही एक पूर्व अधिकारी ने खोल दी है। राज्य के पूर्व शिक्षा सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर बिहार में उच्च शिक्षा की स्थिति पर सवाल उठाते हुए चिंता जाहिर की है। पटना यूनिवर्सिटी से जारी एक पत्र को ट्वीट करके संजय कुमार ने बिहार के शैक्षणिक स्थिति की पोल खोलते हुए सरकार और शिक्षा विभाग को आइना दिखाया है।


संजय कुमार ने बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार और शिक्षा विभाग को टैग करते हुए पटना विश्वविद्यालय की ओर से जारी पत्र में किये गए व्याकरण अशुद्धियों की ओर ध्यान खींचा है। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा कि विश्वविद्यालय के एक प्रमुख द्वारा जारी किये गए नोटिस में जिस तरह के व्याकरण और शब्द का इस्तेमाल किया गया है वह एक प्रोफेसर के लिए भयावह है। इस तरह की लापरवाही हमारे उच्च शिक्षा के स्तर को बताती है।


संजय कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग में प्रधान सचिव रह चुके हैं। शिक्षा विभाग के सचिव रहते हुए ही बिहार सरकार ने उन्हे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया था। संजय अभी दिल्ली में केंद्रीय युथ अफेयर मिनिस्ट्री में सचिव के पद पर सेवा दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव रहते हुए वे कोरोना महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों को कोरोना का अपडेट दिया करते थे और जरूरी निर्देश भी देते थे। उस दौर के बाद से संजय कुमार लगातार ट्वीटर पर एक्टिव रहे हैं।