PATNA : राजधानी पटना में लगातार हो रही मॉनसून की बारिश और कई इलाकों में जलजमाव के बीच अब पानी की पॉलिटिक्स परवान चढ़ गयी है। सीएम नीतीश कुमार ने खुद आज जलजमाव से निपटने के पटना नगर निगम और जिला प्रशासन की तमाम तैयारियों का जाय़जा है वहीं तेजस्वी यादव ने भी जलजमाव के बीच सड़क पर उतर कर सरकार को घेरा है। इस बीच बिहार सरकार ने दावा किया है कि पटना इस बार नहीं डूबेगा ।
बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया है कि इस बार पटना में पिछली बार वाली स्थिति नहीं बनेगी। उन्होनें कहा कि भारी बारिश के बीच कुछ इलाको में छिटपुट पानी लगा है लेकिन सरकार की तैयारी दुरूस्त है,इस बार जलजमाव नहीं होगा। हालांकि उन्होनें स्वीकार किया कि लॉकडाउन की वजह से जलजमाव से निपटने की तैयारियों में कुछ विलंब जरूर हुआ है लेकिन तमाम कवायदें की जा रही है। पटना किसी भी कीमत पर नहीं डूबेगा।
मंत्री सुरेश शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केवल बोलना जानते हैं लेकिन सरकार काम करना जानती है। सरकार लगातार काम कर रही है। संप हाउस पूरी तरह काम कर रहे हैं, जहां -कही भी छिटपुट पानी है उसे लगातार निकाला जा रहा है। सरकार जलजमाव की स्थिति नहीं पैदा होने देगी।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी .यादव सड़क पर उतरे हैं और जलजमाव पर सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि फिर से वहीं सिचुएशन आने वाला है। पिछली बार पटना में नाव चल रही थी, पिछले चार-पांच घंटे की बारिश में ही पटना डूब चुका है अभी तो पूरा मॉनसून बचा है। उन्होनें कहा कि ड्रेनेज सिस्टम का क्या हाल है देख लीजिए, जलजमाव के नाम पर पूरी घूखखोरी चल रही है। ड्रेनेज, नालों, मोटर और पम्प हाउस के नाम पर पूरा घोटाला हुआ है।
इधर सीएम नीतीश कुमार ने भी जलजमाव वाले इलाकों का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री के साथ सरकार के अधिकारियों का बड़ा जत्था भी निकला । मुख्यमंत्री ने पटना के तमाम बड़े संप हाउस और नालों का जायजा लिया। लगातार हो रही बारिश के बीच आनन-फानन में मुख्यमंत्री ने निरीक्षण का कार्यक्रम तय किया और अब वह पटना के अलग-अलग इलाकों में पहुंचे। सबसे पहले सीएम पटना के पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स पहुंचे, जहां उन्होंने इंडोर स्टेडियम में बने कोविड केयर अस्पताल का भी निरीक्षण किया।