ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी पहल, अब डिप्टी मेयर को भी मिलेगी सरकारी गाड़ी Bihar land mutation: पुश्तैनी ज़मीन की दाखिल-खारिज के लिए वंशावली में संबंध स्पष्ट करना अनिवार्य, नहीं तो खारिज हो जाएगा आवेदन IAS Sanjeev Hans: संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ी, नए मुकदमे की तैयारी;नीतीश सरकार के पास पहुंचा लेटर Bihar News: अपराध नियंत्रण के लिए लाइसेंसी हथियार धारकों का होगा सत्यापन, अधिक गोली खरीदने वालों पर सरकार की नजर UPSC success: पूर्वी चंपारण के संजीव कुमार ने UPSC में हासिल की 583वीं रैंक, पिता चलाते है किराना दुकान! Patna Axis Bank fire: किदवईपुरी में Axis Bank में लगी आग, दस्तावेज़ और कैश सुरक्षित BIHAR NEWS: अब नालंदा में पुलिसवाले पिटे, हवलदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल Bihar News : राजगीर घुमने जा रहे हैं तो जान लें यह बात,बदल गया टाइम गंगा रिवर फ्रंट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया दौरा, बख्तियारपुर में कटाव निरोधक कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण LSGvsDC: "भैया, चूना इतना ठीक है या और लगाऊं", बल्ले से फिर असफल हुए पंत तो फैंस ने कुछ ऐसे निकाली अपनी भड़ास

बिहार सरकार जल्द बनाएगी टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी, मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले.. 5 मिनी फ़ूड पार्क भी मिलेंगे

1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Jun 2021 06:03:52 PM IST

बिहार सरकार जल्द बनाएगी टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी, मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले.. 5 मिनी फ़ूड पार्क भी मिलेंगे

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार जल्द ही टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी का ऐलान करेगी। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने इसका ऐलान किया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में मेगा फूड पार्क के बाद 5 मिनी फूड पार्क भी बनेगा और औद्योगिक विकास के लिए लगातार सरकार अपनी नीति में बदलाव कर रही है।


एक वेबिनार को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि इथेनॉल और ऑक्सीजन उत्पादन पॉलिसी के बाद अब बहुत जल्द टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी लाने की तैयारी की जा रही है। किशनगंज का पांजीपाड़ा चमड़ा उद्योग का गढ़ है। यहां से देश के साथ-साथ विदेशों में भी चमड़ा भेजा जाता है।


 लेदर प्रोसेसिंग यूनिट का हब बनाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार के बेहतरीन तालमेल से ऐसा माहौल बन रहा है कि बिहार में उद्यमियों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है और इथेनॉल, फूड प्रोसेसिंग समेत कई क्षेत्रों में उद्यमियों की दिलचस्पी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 


शाहनवाज हुसैन ने बताया कि पीएम मोदी ने बिहार के लिए खजाना खोल  दिया है। बिहार में उद्योग धंधों का विकास हर हाल में हो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार तत्पर हैं। यही कारण है कि अब तक कई कंपनियां बिहार आने के लिए प्रस्ताव दे चुकी हैं और अभी भी कई कंपनियों के प्रस्ताव आ रहे हैं।


वेबिनार में उद्योग मंत्री ने एक और अहम जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में 400 करोड़ के मेगा फूड पार्क के बाद अब 5 मिनी फूड पार्क भी बिहार को मिलना तय हो गया है। उन्होंने कहा कि “केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी से उनके आग्रह के बाद बिहार को कम से कम 5 मिनी फूड पार्क मिलना तय हो गया है । बिहार के विभिन्न कमिश्नरियों के लिए प्रस्तावित प्रत्येक मिनी फूड पार्क में कम से कम 5 औद्योगिक यूनिट्स खुलेंगी और इसके चयन के लिए स्थानीय कृषि उत्पादों को ध्यान में रखा जाएगा।


“बिहार में कृषि आधारित उद्योग की संभावनाएं” विषय पर सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो द्वारा आयोजित वेबिनार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की 80 प्रतिशत आबादी कृषि उत्पादन से जुड़ी है। 


फल, सब्जी, मक्का, गन्ना जैसे कृषि उत्पादों में बिहार अग्रणी राज्य है। इस वजह से यहां कृषि आधारित उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं।  SIPB (State Industrial Promotion Board) को बिहार में 6199 करोड़ के जो निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उनमें से 4616 करोड़ रुपए के यानी 74% निवेश प्रस्ताव फूड प्रोसेसिंग सेक्टर से जुड़े हैं और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के निवेश प्रस्तावों का भी ब्रेकअप देखें तो उसमें 3071 करोड़ रुपये यानी 67% निवेश प्रस्ताव इथेनॉल उत्पादन से जुड़े हैं“


वेबिनार में बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (BIADA) के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर संतोष सिंन्हा ने खाद्य प्रसंस्करण और कृषि आधारित उद्योगों से संबंधित नीतियों और संभावनाओं पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में फल और सब्जी प्रोसेसिंग, मक्का प्रोसेसिंग, मखाना प्रोसेसिंग, चाय प्रोसेसिंग और मीट प्रोसेसिंग में अपार अवसर हैं। 


उन्होंने कहा कि देश के दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में जमीन सस्ती है। बिहार मक्का का नंबर वन उत्पादक राज्य है। बिजली सप्लाई, आधारभूत संरचना, रेल, रोड और हवाई कनेक्टिविटी भी यहां नए उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल है। 


वेबिनार में अन्य वक्ता के तौर पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के अध्यक्ष रामलाल खेतान, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्योग उपसमिति के संयोजक, सुभाष कुमार पटवारी, बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने भी भाग लिया और अपनी बातें रखी।