1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 May 2023 09:47:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के आंगनबाड़ी केंद्रों पर नवजात बच्चों को लेकर एक और सुविधा मिलने वाली है। इस बात का एलान राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग की तरफ से किया गया है। विभाग ने बताया है कि, अब राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को आधार कार्ड बनाया जाएगा।
दरअसल, बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जन्म के बाद लड़कियों का आधार आराम से बन सके इसके लिए राज्य सरकार ने समाज कल्याण विभाग को एक दिशा निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में जन्म लेने वाली लड़कियों का आधार तुरंत बनाया जा सके इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में आधार सेंटर बनाया जाए। जिसके बाद अब समाज कल्याण विभाग ने अपने स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि, राज्य सरकार कन्या भ्रूण हत्या को रोकने लड़कियों के जन्म निबंधन एवं संपूर्ण टीकाकरण, लिंग अनुपात में वृद्धि, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही साथ बाल विवाह रोकने के लिए इस योजना को लागू करने जा रही है। इससे बच्चों के अभिभावकों को अब भटकना नहीं पड़ेगा।
आपको बताते चलें कि, कन्या के जन्म पर माता-पिता के बैंक खाता में दो हजार रुपया एवं एक साल पूरा होने तथा आधार पंजीकरण कराने पर माता-पिता व अभिभावक के बैंक खाते में एक हजार रुपये देने का प्रावधान है। राज्य की सभी लड़कियों को जन्म से लेकर स्नातक पूरा करने तक योजना का लाभ दिया जाता है। योजना का लाभ परिवार के दो बच्चों तक सीमित है।