PATNA : देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने यह निर्णय किया है कि अब बिहार के अंदर अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले यह समारोह एक आम कार्यक्रम की तरह मनाया जाता था। लेकिन, अब यह राजकीय कार्यक्रम होगा।
दरअसल, अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर अटल पार्क पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया कि अब सूबे के अंदर अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा।
मालूम हो कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल जी को लेकर हमेशा यह कहते रहते हैं कि अटल जी हमको बहुत मानते थे। उन्होंने मुझे अपनी कैबिनेट में जगह दी। फिर यहां का मुख्यमंत्री बनाया। नीतीश कुमार यह भी कहते हैं कि, उनका (अटल जी) इतना अच्छा काम था। हम आजीवन उनका सम्मान करेंगे मेरा बहुत लगाव था। नीतीश कुमार कहते हैं कि अटल जी के साथ हम लोगों का पुराना संबंध रहा है। उनसे ज्यादा अच्छे संबंध रहे हैं। उन्होंने मुझे अपनी कैबिनेट में जगह दी। तीन विभागों की जिम्मेदारी दी। इतना मानते थे। फिर यहां का मुख्यमंत्री बनाया. उनका मेरे प्रति प्रेम था। बहुत मानते थे।