1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 May 2022 01:17:41 PM IST
- फ़ोटो
BANKA: रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना बांका से आ सामने आ रही है, जहां एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।
मृतक महिला की पहचान सोवत टुडू की पत्नी बहामुनि सोरेन के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बहामुनि की शादी करीब एक साल पहले सोवत टुडू से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक था लेकिन बाद में आरोपी किसी न किसी बात को लेकर पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। इसी बीच किसी बात को लेकर आरोपी पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतक महिला के मायके वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ में जुटी है। आरोपी ने किस कारण से पत्नी की हत्या की यह अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है।