Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Dec 2023 02:18:00 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान पर नहीं आती हो। इसी कड़ी में एक ताजा मामला मधेपुरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड-2 में सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया है।
वहीं, इस घटना में मृतका की पहचान सुखासन वार्ड दो निवासी नीरो कामती की पत्नी उमा देवी (55) के रूप में हुई। मृतका के पुत्र रतन कुमार कामती ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे उनकी मां उमा देवी मधेपुरा-पतरघट मुख्य मार्ग को पार कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया और बाइक लेकर मधेपुरा की ओर भाग गया। इस दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से परिजनों ने उसे मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन व अन्य जांच के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
वहीं,मृतका की लाश जब एम्बुलेंस से गांव पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने मृतका की लाश को मधेपुरा-पतरघट मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि परिजनों को मुआवजा राशि दी जाए और बाइक चालक की पहचान कर उसे पर कार्रवाई किया जाए। लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम रहा, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया।
उधर, इस मामले में सदर थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवा दिया गया है। मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।