बिहार: रिटायर्ड फौजी से लाखों की लूट, खुजली पाउडर छिड़क रुपयों से भरा बैग ले भागे बदमाश

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 18 Nov 2022 09:48:22 PM IST

बिहार: रिटायर्ड फौजी से लाखों की लूट, खुजली पाउडर छिड़क रुपयों से भरा बैग ले भागे बदमाश

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बिहार में बेखौफ अपराधी दुष्कर्म, हत्या और लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी पर खुजली पाउडर छिड़क कर दो लाख रुपए लूट लिये। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज चौक की है। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।


बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव निवासी रिटायर फौजी उदय शंकर सिंह बेगूसराय स्थित एसबीआई की शाखा से चार लाख रुपए की निकाल कर अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाजार में जेवरात खरीदने के लिए जा रहे थे। इसी बीच वे कुछ खरीदने के लिए एक किराने की दुकान के पार रूके थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां पहुंचे और रिटायर्ड फौजी के खरीर पर खुजली पाउडर छिड़क कर रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।


पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश रूपयों से भरा बैग लेकर भाग रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है। फिलहाल पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।