NALANDA/SASARAM: बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। सासाराम और बिहारशरीफ में लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। दोनों शहरों में चार अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी और धारा 144 भी लागू रहेगा हालांकि इस बीच जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को राहत दी गई है। बिहारशरीफ में आज सुबह से दोपहर दो बजे तक दुकानों को खोलने का आदेश जिला प्रशासन की तरफ से दिया गया है।वहीं सासाराम में भी हालात सामान्य होने लगे हैं।
बिहारशरीफ और सासाराम में उपद्रवियों से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है वहीं अर्धसैनिक बलों ने भी मोर्चा संभाल रखा है। बिहारशरीफ में अब तक 15 FIR दर्ज किए जा चुके हैं जबकि उपद्रव करने वाले 130 से अधिक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिहारशरीफ में हालात पर काबू पाने के लिए एक अतिरिक्त IPS के अलावा चार DSP की भी तैनाती की गई है। बिहारशरीफ में सोमवार को अधिकतर दुकानें बंद रहीं जबकि सासाराम में सोमवार की सुबह दुकानें खुलीं और गाड़ियों का भी परिचालन हुआ।
सोमवार को बिहारशरीफ में सड़कों पर लोग आते-जाते नजर आए। बड़ी पहाड़ी, रामचंद्रपुर जैसे इलाकों में चहल-पहल नजर आई थी। हालांकि कई इलाकों में पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश भी की। वहीं सासाराम में सोमवार को शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित एसबीआई, पीएनबी और बीओआई बैंक में भी सामान्य दिनों की तरह ग्राहकों की भीड़ दिखी। बता दें कि भारी हिंसा के बाद दोनों ही जिलों में पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा है और हालात पर जिले से लेकर राज्य स्तर तक के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।