BUXER : दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के कई बोगी पटरी से उतर गई हैं। घटना डीडीयू पटना रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन की है। फिलहाल इस हादसे में 60 से 70 लोगों की घायल होने की सूचना है। जबकि एक की मौत की पुष्टि हुई है।
दरअसल, बक्सर के जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बताया है कि इस रेल हादसे में 60 से 70 लोगों की घायल होने की सूचना है । जबकि इस रेल में कितने लोगों की मौत हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टि जिला प्रशासन या रेल प्रशासन के तरफ से नहीं की गई है।
बताया जाता है कि, दिल्ली से पटना की ओर यह ट्रेन जा रही थी। बक्सर जंक्शन से यह ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई थी। तभी रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन पटरी से उतर गई। जिसके बाद अन्य ट्रेनों को रोका गया है। यह ट्रेन बक्सर से आरा और उसके बाद पटना रुकती है। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टोपेज नहीं था। घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। रेलवे के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके साथ ही इस घटना के बाद रेलवे के तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। पटना के लिए -977144997, दानापुर - 8905697493, आरा - 8306182542 जारी किया गया है। इसके साथ ही कमांड और कंट्रोल 7759070004 जारी किया गया है।
उधर, राहत बचाव के लिए घटना स्थल पर बिहार में रेलवे के सीनियर अधिकारियों को रवाना होने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है।